Sunday, April 22, 2018
आज के समय में समय में काफी सरे नए नए सीरियल आ चुके हैं। लेकिन एक समय में धारावाहिक ‘शक्तिमान’ टीवी सिनेमा पर काफी फेमस रहा है। इस सीरियल में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का किरदार निभाया था। लेकिन शक्तिमान के इस सीरियल के खतरनाक विलेन तमराज किलविश से तो आप बिल्कुल परिचित ही होंगे।
तमराज किलविश का किरदार निभाने वाले इस अभिनेता का नाम सुरेंद्र पाल है। लेकिन आज हम सुरेंद्र बल्कि उनकी बेटी की बात कर रहे हैं।
तमराज किलविश यानी सुरेंद्र पाल की बेटी का नाम ऋचा पानाई हैं। ऋचा का जन्म लखनऊ में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड स्कूल से पूरी की।
ऋचा ने मिस लखनऊ का खिताब भी अपने नाम किया था जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए सोच लिया था। काफी समय जब उन्हें मॉडलिंग में ज्यादा सफलता नहीं मिली तो उन्होंने एयरहोस्टेस की पढ़ाई की और किंगफ़िशर एयरलाइन्स में जॉब करने लग गयी ।
2011 में उन्होंने मलयालम फिल्म ‘वाडमली ‘ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात की और फिर ऋचा ने काफी फिल्मो में काम किया। ऋचा को एशियानेट फिल्म अवार्ड्स की तरफ से ‘बेस्ट फेस ऑफ़ दी ईयर’ का खिताब भी मिल चूका हैं।
ऋचा पानाई अपनी खूबसूरती के मामले में बड़ी से बड़ी मॉडल और एक्ट्रेस को टक्कर देती है।
February 23, 2018
February 21, 2018
February 18, 2018
January 26, 2018
January 17, 2018
January 9, 2018